Wednesday, May 2, 2018

घर में धन, समृद्धिऔर खुशहाली के वास्तु टिप्स - 400 Vastu Tips in Hindi

वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व होता है, अगर हम वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की व्यवस्था बनाकर रखे तो जिंदगी में आने वाली आधी परेशानिया तो यूँही ख़त्म हो जाती है. पेश है  400 Vastu Tips in hindi  यह घर के लिए वास्तु शास्त्र की 50 टिप्स है.

Vastu tips for home construction in Hindi – इनके जरिये आप घर के आम दोषो को ख़त्म कर सकते है. कई लोग वास्तु को अनदेखा कर देते हैं और फिर उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है जैसे परिवार में किसी की मृत्यु हो जाना आदि. इसलिए बताई जा रही होम वास्तु टिप्स (Upay) पर ध्यान दें और अपना जीवन को खुशाल बनाये.

Vastu Tips For Kitchen:

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार kitchen हमेशा घर के आग्नेय कोण में होना चाहिए.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार भोजन करते समय हमारा मुह पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए, इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
  • Kitchen के अंदर wash Bessin में कभी भी झूठे और गंदे बर्तन रात को नही छोड़ने चाहिए, अगर हो सके तो kitchen में सुबह और शाम भोजन बनाने से पहले धुप दीप अवश्य करना चाहिए.
  • एक बात हमेशा याद रखे कभी भी kitchen में पूजा स्थल नही रखे.
  • वास्तु के अनुसार किचन सावधानीपूर्वक निश्चित करे, रसोईघर में खाना बनाने के चूल्हे और wash bessin की जगह में अंतर बनाये रखे.

Home Vastu Tips For Bedroom (शयनकक्ष)

  • घर में Bedroom कभी भी दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं होना चाहिए, Bedroom में mirror नहीं लगाना चाहिए , इससे आपसी संबंधों में दूरिया बढ़ सकती है.
  • Bedroom में लकड़ी के बने bad रखना चाहिए.
  • Bedroom में कभी भी मंदिर नहीं होना चाहिए, लेकिन Decoretion का सामान या किसी प्रकार का music instrument रख सकते है.
  • Bedroom की दीवारों के लिए White , Blue , Purpul colour ही अच्छा माना जाता है.
  • धन की तिजोरी को Bedroom के दक्षिण-पश्चिम भाग में रखने से घर के निवासियों के सौभाग्य में वृद्धि होती है.
  • घर के Bedroom में भगवान के Photos, calander तस्वीरे या फिर धार्मिक आस्था से Related वस्तुए नहीं रखना चाहिए, Bedroom की दीवारों पर Poster या तस्वीरे न लगाए तो अच्छा है.

No comments:

Post a Comment