Thursday, May 24, 2018

क्या करना चाहिए व्यापार व कारोबार में सफलता के के लिए ?

Vyapar Me Safalta Ke Upay

इस दुनिया में बहुत कम ऐसी चीज़ें हैं जो हमेशा स्थिर रहती हैं। कुदरत का सबसे विख्यात और सर्वोपरि नियम है की सबकुछ समय के साथ बहता है। कोई भी चीज़ चाहे कितना भी बांध कर रखी जाये की नहीं जाये हमेशा ढीली होकर बिखर जाती है। चाहे कोई छुपी हुई बात हो या फिर मुनाफे का मौसम हो सब बदल जाता है। कुछ भी ऐसा नहीं जो समय का गुलाम नहीं है। सबका उसके सामने झुकने का नियम है। आप अगर एक दिन मंद कारोबार कर रहे हैं तो यह ज़रूरी नहीं की अगले दिन भी यही हालात होंगे। आपको करना जो कुछ भी है करें पर अंत में हाथ की डोरी ऊपर वाले के हाथ में ही रहती है। आप चाह कर कितने ताले लगवा लें, चाहे कितने पहरेदार रखवा लें अगर कुछ चोरी होना है तो होकर ही रहती है।



व्यापार में सफलता ( Vyapar me Safalta ) ऐसे कठोर समय और परिस्थितियों में कैसे पाएं? कैसे करें अपने काम में इज़ाफ़ा? कैसे होगा आपको ज़्यादा मुनाफा या थोड़ा मुनाफा? इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके समक्ष आज कुछ उपाय रखेंगे जिनसे आप अपने काम में सफल हो पाएं और ख़ुशी के रस्ते पर चल पड़ें। सबसे पहला कार्य जिसे करने से आपके व्यापार (vyapar) कारोबार में सफलता प्राप्त ( Vyapar me Safalta Ke Upay)  की जा सकती है है की आप अपने धंधे के इलाके में या फिर बिज़नेस (Business) ऑफिस में अपनी कुर्सी का मुंह पश्चिम दिशा की ओर कर लें। यह करने से आप पाएंगे की आप सौभाग्य और शुभ कार्यों के करने के ओर बढ़ रहे हैं।




पश्चिम दिशा वास्तु शास्त्र  (Vastu Shastr)  के हिसाब से अच्छी मानी जाती है और वास्तु (vastu) का पालन करने से आप पाएंगे की आप धंधे में उभर रहे हैं। अगर आप और कारगर उपाय करना चाहते हैं तो फिर आप ऐसा करें की किसी वास्तु विशेषज्ञ को बुलाकर उससे घर को परखवा लें, उसके देखने के पश्चात वह आपको क्या निवारण करना  चाहिए और क्या बदलाव की ज़रुरत है बता देगा। आप पाएंगे की इससे आपके घर पर ख़ासा असर होगा और आप मुनाफा पाएंगे ही नहीं बल्कि वास्तु के खर्चे से कई गुणा ज़्यादा व्यापार ( करने लगेंगे। अगला उपाय जो और सात्त्विक है यह है की आप इस समय से मॉस, मीट, मछली और नशीले पदार्थों को छोड़ दें, फिर वो चाहे तम्बाकू हो या फिर शराब। यह करने के पश्चात आप पाएंगे की आपके जीवन में शान्ति का वातावरण बनने लगेगा और यह शांति आतंरिक होगी बाहरी नहीं।




जब भी आप अपने घर से अपने व्यवसाय (Vyapar) के लिए निकलते हैं तो आप अपने इष्ट देव को याद करें, अगर आपको अपने इष्ट देव नहीं पता तो फिर आप ऐसा करें की किसी अच्छे ज्योतिषी के पास जाएं और उससे अपने जन्म तिथि, जन्म समय, नाम और जन्म की जगह बता दें। यह करने पर आप पाएंगे की वह ज्योतिषी एक-दो दिन में आपकी कुंडली बना देगा, आप फिर पूछ सकते हैं की आपके इष्ट देवता कौन हैं, जान जाने पर आप उस इष्ट देव को व्यवसाय  (Vyapar ) पर जाते वक़्त याद कर लें और उनका नमन करा करें इससे आपके धंधे पर असर पड़ेगा।

Related Post:

Amir Banne ke Tarike

Lakshmi Prapti Ke Upay

Karz Mukti ke Upay

Barkat Ke Upay 

No comments:

Post a Comment