Showing posts with label ganapathi. Show all posts
Showing posts with label ganapathi. Show all posts

Thursday, January 3, 2019

Lord ganesha Mantra in hindi

Shri Ganesh प्रथम पूज्यनीय विघ्नहर्ता  सभी के प्रिय  माँ पारवती और महादेव के पुत्र को कौन नहीं जानता । गणेश मंत्र के उच्चारण से दीनों के दुःख पल भर में समाप्त हो जाते हैं।जो शरीर से विकलांग है वह फिर से उन्नत हो जाता है। बाँझ स्त्रियों को पुत्र/ पुत्री रत्न की प्राप्ति हो जाती है। गणेश जी नाम जाप से ही रिद्धि और सिद्धि आपके साथ निवास करने लगती हैं  हर जगह शुभता का प्रवेश होने लगता है। मनुष्य को अपने हर कार्य में उन्नति होने से लाभ ही लाभ प्राप्त होता है। गणेश जी को वरदान प्राप्त है की जब कही भी कोई भी धार्मिक अनुष्ठान किया जाएगा |

 सर्वप्रथम गणेश जी की ही पूजा होगी तभी वह अनुष्ठान प्रारम्भ होगा। और सम्पूर्ण रूप से शुभता देने वाला होगा।श्री गणेश मंत्र जिनका जाप करने पाप मुक्त हो जाते हैं। दीन हीन लोग धनवान और हर एक क्षेत्र में विजयी होते हैं। गणेश जी के मंत्रों का जाप करने से शुभता आती है। आपके सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं।हिन्दू धर्म ग्रंथों के अनुसार श्री गणेश मंत्र का पाठ ११ दिनों तक करने से भगवान् गणेश जी प्रसन्न हो जाते हैं। जो सबसे शक्तिशाली माध्यम है |

गणपति जी को खुश करने का। सुबह सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद भक्त को गणेश जी की मूर्ति के सामने बैठ कर गणेश मंत्र का पाठ करना चाहिए। मंत्र का पाठ करने से पहले भली भाँती मंत्र को समझकर फिर उस मंत्र का आत्मविवेचन कर पाठ करने से बहुत ही लाभ होता है।निरंतर Ganesh mantra का जाप करने से मन को शान्ति मिलती है। सारी बुराईयां दूर होने लगती हैं। गणेश जी के मंत्र जाप से मन स्वस्थ और मनुष्य धन धान्य से परिपूर्ण होने लगता है। गणेश जी के मंत्र का जाप साधक को सुख समृद्धि तथा शुभ और लाभ प्रदान करता है।

Vighnaharta Ganesha


भगवान् गणेश रिद्धि सिद्धि के दाता हैं जो हर विघ्नों को हरने वाले ऐसा माना जाता है कि भगवान गणेश का जन्म मध्याह्न काल के दौरान हुआ था इसीलिए मध्याह्न के समय को Ganesh Chaturthi Poojan के लिये ज्यादा उपयुक्त माना जाता है। गणेश जी भगवान् शिव और माता पार्वती के पुत्र है । हिन्दू धर्म किसी भी पूजा से पहले गणेश जी का आवाहन करना बहुत जरूरी होता है।



उनकी पूजा किये बिना किसी और भगवान की पूजा नहीं हो सकती ।नहीं तो पूजा अधूरी मानी जाती है.इसलिए आप भी रोज पूजा करते समय Ganesh Chalisa  का पाठ जरूर करे । ये भगवान गणेश की कृपा पाने का एक बहुत ही सरल और आसान तरीका का है । और इससे आपके जीवन में सुख का आगमन होगा ।

मंगल विधान और विघ्नों के नाश के लिए Ganesh mantra का जाप करें।
गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः।द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः॥विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः।द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत्॥विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत् क्वचित्।

पूजा के दौरान गणेश जी के निम्न मंत्रों का प्रयोग करना चाहिए। इस मंत्र के द्वारा भगवान गणेश को दीप दर्शन कराना चाहिए
साज्यं च वर्तिसंयुक्तं वह्निना योजितं मया ।दीपं गृहाण देवेश त्रैलोक्यतिमिरापहम् ।भक्त्या दीपं प्रयच्छामि देवाय परमात्मने ।त्राहि मां निरयाद् घोरद्दीपज्योत